Thursday, June 21, 2007

क्लीवलैंड में मानसून !!


यार आज ऐसी बारिश हो रही है, अपने माध्यमिक विद्यालय के दिन याद आ रही है, बारिश में दौड़कर एक बड़ी छतरी में चार विद्यार्थी पाठशाला जाते थे । और ऐसी बारिश का इन्तेजार रहता था की इस बहाने क्लास से छुटकारा तो मिलेगा फिर ...क्लास में जाते ही टीचर को कहते ...सर बारिश के वजह से लेट हो गए और थोड़ी सी पढाई और छुट्टी ..वाह ...दौड़कर घर आते रास्ते में ग्डौ में भरे पानी के साथ उछलते कूदते ॥ घर आते ही मम्मी के हाथ का बना हुआ गरमा गरम ...पोहे और बाजू वाले मिथैया के यहाँ का जलेबी ...वाह वाह....मेरे लिए तो जीरा में तला हुआ चावल और करेले की सूखी सब्जी ...लार टपका जाती है।

यह सब अमरीका में कहाँ पर फिर भी याद दिला गयी आज की बारिश ...बील्कुल मानसून की बारिश थी...

वैसे याद आया आज मेरे सपने का सालगिरह भी है, आज के ही दीन १९९५ कोह मेरा PET में सेलेक्शन हुआ था और इंजीनियर बनने की सपने को साकार होते देखा था।

बहुत ही महत्वपूर्ण दीन है आज ...चल पार्टी मनाता हूँ ।

Comments on "क्लीवलैंड में मानसून !!"

 

post a comment