Wednesday, October 25, 2006

Songs I love!!!


Elan Atias: Slave to Love
Norah Jones: Those Sweet Words
U2 : One Love
Chris De Burgh : Lady in Red
Kylie Minogue: Can't Get You Out Of My Head ...and My World
R-Kelly: Step in the name of Love
Black Eyed peas : What's wrong with the world mama
Phil Collins : Another Day In Paradise.
Yanni: Nightingale
Enigma: Return To Innocence
Enya: Only time
MJ: Child
GNR : November Rain
Dire Straits: Walk of Life
Cars : Drive
Celine D :My Heart will go on
Arlen-Harburg : Over The Rainbow(50 First Date re)
Metallica : Nothing else matter
Pink Floyd: Wish you were here
Coldplay: Clocks
PVD: Times of our life
Tiesto: Urban Train
Ferry Corsten: Fire
ATB: Underwater
4 Strings: Take me away
Paul oakenfold : Delerium 2000
Darude: Sandstorm
Deep Dish: Say Hello
Robert Miles: Children
Nelly-Kelly: Dilemma
Kitaro: Mirage
Keith Urban: You will think of me
Michael bubble: Home

गुलजार - Gulzar
----------------------
इस मोड से जाते है, कुछ सुस्त कदम रस्ते
आज कल पाँव जमींपर नहीं पडते मेरे
आनेवाला पल जानेवाला है
आंखों में हम ने आप के सपने सजाए है
दिल ढ़ूँढ़ता है फिर वही फुरसत के रात दिन
दो दीवाने शहर में, रात में या दोपहर में
एक अकेला इस शहर में, रात में और दोपहर में
हम ने देखी है, इन आखों की महकती खुशबू
हजार राहें मूड के देखी, कही से कोई सदा ना आई
जब भी ये दिल उदास होता है
खामोश सा अफसाना, पानी से लिखा होता
मुसाफिर हूँ यारों, ना घर हैं ना ठिकाना
नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा
फिर से आईयो, बदरा बिदेसी
फिर वही रात है, फिर वही रात है ख्वाब की
राह पे रहते हैं, यादों पे बसर करते हैं
सिली हवा छू गयी, सिला बदन छिल गया
तेरे बीना जिया जाए ना
तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नही
तुझ से नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूँ मैं
तुम आ गए हो, नूर आ गया है
तुम पुकार लो, तुम्हारा इंतजार है
यारा सिली सिली, बिरहा के रात का जलना.

पं. नरेन्द्र शर्मा - Pt. Narendra Sharma
--------------------
ज्योती कलश छलके
सत्यम शिवम सुंदरम


ये हसीन वादीयाँ, ये खुला आसमां
दिल हैं छोटा सा, छोटी सी आशा
-- रोजा (1993)

जावेद अख्तर - Javed Akhtar
-------------------------
देखा एक ख्वाब तो ये सिलिसले हुए
एक लडकी को देखा तो ऐसा लगा
नीला आसमां सो गया
सच मेरे यार है, बस वही प्यार है
सो गया ये जहां, सो गया आसमां
तुम को देखा, तो ये खयाल आया

मेरे ख्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड जाए

निदा फाझली - Nida Fazli
-----------------
होशवालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है--
अजनबी कौन हो तुम, जब से तुम्हे देखा है--
कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता--

कैफी आझमी - Kaifi Azami
-------------------------------
बेताब दिल की तमन्ना यही है
दो दिल टूटे, दो दिल हारे
झूकीं झूकीं सी नजर बेकरार है के नहीं
माना हो तुम बेहद हसीं, ऐसे बुरे हम भी नही
सिमटी सी, शरमाई सी, किस दुनियाँ से तुम आयी हो
तुम इतना जो, मुस्कुरा रहे हो
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे, जरा पीने दो

हसरत जयपुरी - Hasarat Jaipuri
------------------
पंख होते तो उड आती रे,रसिया ओ जालिमा
रसिक बलमा, हाए दिल क्यो लगाया
समा है सुहाना सुहाना, नशे में जहां है
याद किया दिल ने कहा हो तुम
जिंदगी एक सफर हैं सुहाना

अंजान - Anjaan
---------------
छुकर मेरे मन को, किया तूने क्या इशारा
कब के बिछडे हुए हम आज कहा आ के मिले
मंजिलो पे आ के लूटते है, दिलों के कारवाँ
ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना

इंदिवर - Indeevar
----------------------
कस्मे वादे प्यार वफा सब बातें है, बातों का क्या?
क्या खूब लगती हो, बडी सुंदर दिखती हो
तेरे जैसा यार कहा, कहा ऐसा याराना

आनंद बक्षी - Anand Bakshi
----------------------------
आते जाते खूबसूरत आवारा सडकोंपे
दो लब्जों की है, दिल की कहानी
एक अजनबी हसीना से, यूँ मुलाकात हो गई
हम दोनो दो प्रेमी दुनियाँ छोड चले
जाने कैसे, कब, कहां, इकरार हो गया
झिलमिल सितारों का आंगन होगा
कांची रे, कांची रे, प्रीत मेरी सांची
करवटें बदलते रहे, सारी रात हम
कोरा कागज था, ये मन मेरा, लिख लिया नाम इस पे तेरा
मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा
रोते रोते हसना सिखो, हसते हसते रोना
ये दोस्ती हम नही तोडेंगे, तोडेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोडेंगे



मजरुह सुलतानपुरी - Majrooh Sultanpuri
-----------------------------------------------
पहला नशा पहला खुमार
चुरा लिया है, तुम ने जो दिल को
होगा तुम से प्यारा कौन
ले के पहला पहला प्यार, भर के आंखों में खुमार
पत्ता पत्ता, बूटा बूटा, हाल हमारा जाने है
पूछो ना यार क्या हुआ, दिल का करार क्या हुआ
रातकली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई
तू ने ओ रंगीले, कैसा जादू किया
ये लडका हाए अल्ला, कैसा है दीवाना
ये दिल सुन रहा है, तेरे दिल की जुबाँ

अन्वर सागर - Anwar Sagar
---------------------
वादा रहा सनम, होंगे जुदा ना हम

मीर तकी मीर - Mir Taqi Mir
---------------------
दिखायी दिए यूँ के बेखूद किया

एम. जी. हशमत - M.G.Hashmat
---------------------
जनम जनम का साथ हैं तुम्हारा हमारा
मेरा जीवन कोरा कागज, कोरा ही रह गया
दो पंछी दो तिनके कहो ले के चले हैं कहा

रविन्द्र जैन - Ravindra Jain
---------------------
अखियों के झरोखों से मैने देखा जो सावरे
गोरी तेरा गाँव बडा प्यारा, मैं तो गया मारा

शहरयार - Shaharyaar
-----------------------------
इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों है
जुस्तजू जिस की थी उस को तो ना पाया हम ने
ये क्या जगह है दोस्तो, ये कौन सा दयार है
जिंदगी जब भी तेरी बज्म में लाती है

योगेश - Yogesh
---------------
कही दूर जब दिन ढल जाए
न जाने क्यों होता है, ये जिंदगी के साथ
कहा तक ये मन को अंधेरे छलेंगे




--Many more to come...


Movie Sound tracks by James Horner, i love those.

Comments on "Songs I love!!!"

 

Blogger Sagar Chand Nahar said ... (12:00 PM) : 

हिन्दी में लिखने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद। हिन्दी में ब्लॉग लिखने वाले मेरे अलावा और भी कम स ५०० सदस्य हैं जो आपके हिन्दी में लिखे लेखों को पढ़ने के लिये तत्पर है।
जिनकी संपूर्ण सुचि आप नारद से पा सकते हैं। नारद एक साइट है जिस पर सभी हिन्दी चिट्ठों की पोस्टें एक जगह देखी जा सकती हैं।

हिन्दी टाइपिंग और ब्लॉगिंग संबंधी संपूर्ण जानकारी सर्वज्ञ विकी पर उपलब्ध है। इस विषय में कोई भी प्रश्न परिचर्चा हिन्दी फोरम में पूछ सकते हैं।

किसी भी प्रकार की सहायता हेतु निसंकोच संपर्क करें, हम आपसे सिर्फ़ एक इमेल की दूरी पर है।
तो कब लिख रहे हैं अपना हिन्दी में चिट्ठा यानि ब्लॉग?
sagarchand.nahar at gmail.com

 

post a comment